Saturday, January 5, 2008

google transliteration

गूगल ने अपने नए tool google transliteration के जरिये हमेशा कि तरह इस बार भी क्रांति ला दी है । अब हिन्दी तथा कुछ अन्य भारतीय भाषाओ में टाइप करना बिल्कुल आसान हो गया है (जैसे कि मैं इस ब्लोग को हिन्दी में टाइप कर रह हूँ)। अब आपको हिन्दी तथा कुछ अन्य भाषाओं में टाइपिंग करने के लिए टाइपिंग सिखने कि ट्रेनिंग लेने कि कोई जरुरत नही; बस अपने बातों को इंग्लिश में लिखते जाइए और google transliteration अपने आप उसको आपकी भाषा में टाइप करता जाएगा।

आश्चर्य कि बात ये है कि आपको इंग्लिश मे स्पेल्लिंग सही - सही लिखने कि कोई जरुरत नही, आप अपने अंदाज़ से ही अपने शब्दों का इंग्लिश ट्रांस्ल्ट्रेशन लिखिए और यह टूल उसे सही स्पेल्लिंग के साथ आपकी भाषा में कनवर्ट कर देगा। मैंने खुद कई-कई शब्दों को पांच विभिन्न इंग्लिश लेटर्स के माध्यम से लिखा और यह टूल आश्चर्यजनक रूप से हर बार हिन्दी मे सही स्पेल्लिंग के साथ रूपांतर हुआ। है न कमाल कि बात।

इस टूल के साथ आप न केवल हिन्दी बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़, तथा मलयालम में भी टाइप कर सकते हैं।

हालांकि, इस टूल में अन्य भारतीय भाषाओं का नही होना, जैसे पंजाबी, ओरिया, गुजराती, मराठी इत्यादी (ज्ञात हो कि भारत मे १८ मुख्य भाषा तथा सैकडों dialects चलते हैं), एक बहुत बड़ी कमी है।

दूसरी इसकी सबसे बड़ी कमी है इस टूल का integration अभी सिर्फ orkut और blog में ही किया गया है। gmail , gtalk तथा गूगल कि अन्य सेवाओं में इस टूल का शामिल नही किया जाना एक निराशाजनक बात है। इस टूल के उपलब्ध होने के बावजूद भी लोग gmail तथा gtalk मे इसका प्रयोग नही कर सकते क्योंकि इस टूल का integration अभी इन सर्विसेस में हुआ ही नही है।

आशा है उपर्युक्त दोनो कमियों को गूगल जल्दी ही पुरा कर देगा।


विवेक